डूंगरपुर। गांव से एक अन्य गांव की ओर जा रहा बाइक सवार युवक चौपहिया वाहन के टक्कर मारने से घायल हो गया। जिसे 108 द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के नरणिया गांव निवासी जयंतीलाल पिता गामजी यादव सोमवार दोपहर 1 बजे अपनी बाइक से नारानिया से दामड़ी की ओर जा रहा था। तभी चितरेटी घाटी के निकट युवक को सामने की ओर स