रसूलाबाद में सिमरामऊ निवासी प्रियंका पुत्री भगवानदास ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी शादी7सितंबर को दीपू पुत्र केमिल दास निवासी मनावा से सामूहिक विवाह सम्मेलन में की गई थी। विवाह में उसके पिता ने करीब दो लाख रुपए का दान दहेज दिया था विवाह के बाद से ही पति दीपू,ससुर व अन्य परिजनों ने उसे अतरिक्त दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया