झाझा: महाष्टमी पर झाझा प्रखण्ड के सभी दुर्गामंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
Jhajha, Jamui | Sep 30, 2025 महाअष्टमी पर झाझा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। नगर क्षेत्र के बारोवारी दुर्गामंदिर, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और रेलवे इंडियन इंस्टीट्यूट में सुबह 5 बजे से ही भक्त दर्शन व डलिया चढ़ाने पहुंचे। सबसे अधिक भीड़ मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गामंदिर में रही, जहां अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई भक्त उलाय