जैतपुर के गाड़ाघाट में दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन ट्रैक्टर ट्राली में किया जा रहा है। जिसका वीडीओ सामने आया है।इससे लोगों को काफी खतरा है। जब ग्रामीण इसका विरोध करते है तो माफियाओं उन्हें दमकाते है। लोगों ने कहा पुलिस ने कई बार रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जप्त किया है लेकिन खनिज माफिया मानने को तैयार नहीं है। वीडीओ शनिवार सुबह 8 बजे का बताया