इटारसी: अग्रवाल भवन के पास नजूल भूमि पर बनीं 11 अवैध दुकानें, SDM ने नगर पालिका को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
इटारसी के अग्रवाल भवन के पास में नजूल की जमीन पर 11 अवैध दुकानों का निर्माण किया गया। प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए अतिक्रमणकारियों ने गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात इन दुकानों पर लोहे के शटर लगाकर ताले जड़ दिए। इटारसी एसडीएम नीलेश शर्मा ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे इस मामले में नगर पालिका इटारसी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।