जवाली: जवाली प्रशासन ने करडियाल के मृतक के परिवार को पहुंचाई फौरी राहत, 43 वर्षीय शख्स का फ्रिज से करंट लगने के कारण हुआ निधन
Jawali, Kangra | Sep 16, 2025 जवाली के करडियाल के 43 वर्षीय कुलदीप कुमार का गत 14 सितंवर को घर में ही फ्रिज से करंट लगने कारण निधन हो गया था. इसी विषय पर मंगलवार 11 बजे जानकारी देते हुए जवाली प्रशासन के एक कर्मचारी ने बताया जवाली प्रशासन क़ी तरफ से पीड़ित परिवार को फोरी राहत के तौर पर 25 हजार रु दिया गया है. वहीं आने बाले समय भी उक्त परिवार क़ी मदद क़ी जाएगी.