सहारनपुर: नगर निगम में जनसुनवाई का आयोजन, नगर आयुक्त शिपु गिरी ने सुनी जनसमस्याएं, पांच शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण
सहारनपुर नगर निगम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में पांच शिकायतें सामने आईं। नगरायुक्त शिपू गिरि की मौजूदगी में एक समस्या का समाधान मौके पर किया गया। वार्ड 22 के विनोद कुमार द्वारा कलसिया रोड पर नाली की सफाई की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। नगरायुक्त के निर्देश पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक और सफाई मित्र ने मौके पर पहुंचकर नाली साफ की।