गांडेय ताराटांड थाना के बरमसिया 2 पंचायत के गांवों में अवैध रूप से चल रहे तीन आरा मिलों पर छापेमारी
Gandey, Giridih | Sep 16, 2025
गांडेय अंचल के ताराटांड थाना क्षेत्र के बरमसिया टू पंचायत के विभिन्न गाँवो में संचालित तीन अवैध रूप से संचालित आरा मिल में मंगलवार की सुबह 10 बजे छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी के निर्देश पर रेंजर सुरेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में टीम गठित कर यहाँ अवैध रूप से संचालित तीनों आरा मिल में छापेमारी की गई।