अमरपुर: अमरपुर में परेशानी का अंबार, अब बदलाव का ऐतबार, अमरपुर की जनता का बड़ा बयान!
Amarpur, Banka | Sep 15, 2025 अमरपुर में परेशानी का अंबार,अब बदलाव का ऐतबार अमरपुर की जनता का बड़ा बयान!” 👉 “रोज़गार-नाला-सड़क पर बरसे लोग, फिर भी आशा का सहारा!” अमरपुर विधानसभा में चुनावी चर्चा के दौरान जनता ने खुलकर अपनी परेशानियां गिनाईं। बेरोज़गारी, महंगाई, शिक्षा ,सड़क और नाला निर्माण जैसे मुद्दों पर जमकर गुस्सा निकाला। आईए जानते हैं क्यों कुछ जनता है परेशान