सिमडेगा: ऑपरेशन रेड हंट: सिमडेगा पुलिस को बड़ी सफलता, 135 वारंट निष्पादित, 5 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट के तहत अब तक 135 वारंट का निष्पादन किया। इसमें 60 गिरफ्तार, 26 मृत, 9 आत्मसमर्पण और 6 वारंट कोर्ट को वापस किए गए। इस चरण में 22, 35, 31 और 17 वर्षों से फरार 5 स्थायी वारंटी छापेमारी में पकड़े गए। यह जानकारी मंगलवार को 3 बजे एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने दी।