बिछिया: मंडला के 'धनगांव' की अनोखी दिवाली: यह गांव हर पर्व एक दिन पहले मनाता है
मध्य प्रदेश के मंडला जिले का धनगांव राष्ट्रीय परंपरा से हटकर, दिवाली समेत सभी प्रमुख त्योहार तय तिथि से एक दिन पहले मनाता है। ग्रामीणों ने आज रविवार की दोपहर 3 बजे बताया कि हमारी गहरी आस्था और सदियों पुरानी मान्यता है कि उनकी ग्राम देवता 'खेरदाई माता' ने स्वप्न में ऐसा करने का निर्देश दिया था। इस परंपरा को तोड़ने पर गांव में विपत्तियां (जैसे अकाल मृत्यु या फ