जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, लेकिन इस बार एक बड़े हादसे को चालक की सूझबूझ ने टाल दिया। पन्ना-अमानगंज रोड पर तारा गांव के पास आज दिन शनिवार दिनांक 1 नवम्बर को शाम करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गया। यह घटना पन्ना-अमानगंज रोड के तारा गांव से पहले हुई।