मितौली: कैमाबुजुर्ग निवासी सुरेंद्र ने वीडियो जारी कर नीमगांव के उप निरीक्षक जितेंद्र पाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
शनिवार दिनांक 22 नवंबर 2025 को 12:00 कैमाबुजुर्ग निवासी सुरेंद्र ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि वीजा बनवाने के नाम पर गुरप्रीत व गुरुपेज ने 8,20000 सुरेंद्र से लिए जब वीजा नहीं दिया और ना पैसे वापस किया तो सुरेंद्र ने नीमगांव थाने में प्रार्थना पत्र दिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक जितेंद्रपाल पर सुरेंद्र ने 9000 की रिश्वत लेने का वीडियो जारी कर लगायाआरो