जरमुण्डी: दर्शनीया टिकर के पास शराब के नशे में बाइक चालक सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में भर्ती
Jarmundi, Dumka | Oct 18, 2025 बासुकीनाथ नोनीहाट मुख्य सड़क मार्ग जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्शनीया टिकर के पास शनिवार 9:00 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया।आसपास के ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि बाइक चालक शराब के नशे में धुत्त था।बेहोशी की हालत में टोटो गाड़ी के माध्यम से घायल को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है इलाज।