सरुपगंज कस्बे के रबारी धर्मशाला में खनन परियोजना निरस्त करने की मांग को लेकर बैठक आयोजित हुई राष्ट्रीय पशुपालक संघ की ओर से बैठक आयोजित हुई रोहिडा, वाटेरा, भीमाना,भारजा, ग्रामीण सहित रेबारी समाज के लोगों ने भाग लिया साथी सरुपगंज कस्बे में रैली भी निकालगई पिछले लंबे समय से रोहिड़ा वाटेरा भीमाना भारजा के ग्रामीण लगातार खनन परियोजना निरस्त करने की मांग कररहे ह