हसनपुर मार्किट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन और सीहा गाँव के पूर्व सरपंच राजपाल ने बैसलात की सरदारी के साथ होड़ल MLA हरेंद्र सिंह के निवास पर पहुंचकर उनका धन्यवाद किया. MLA हरेंद्र के अनुरोध और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश सरकार ने राम बैसला के हटाकार राजपाल सीहा को हसनपुर मार्केट कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. MLA ने उनका स्वागत किया