ऊंचाहार: बनपुरवा सरायं भान गाँव के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सूची खरौली मार्ग पर बनपुरवा सरायं भान गांव के पास मंगलवार की रात, अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार सिबलू यादव निवासी पूरे राम बख्श मजरे कोटिया चित्रा की मौत हो गई।जबकि उनका मौसी का लड़का मामूली रूप से घायल हो गया।ये हादसा उस वक्त हुआ जब वो निमन्त्रण जा रहा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।