पीलीबंगा: चक 26 एसटीजी के मुख्य स्टैंड के पास स्पीड ब्रेकर के निर्माण की मांग,ग्रामीणों ने तहसीलदार को सोपा ज्ञापन<nis:link nis:type=tag nis:id=jansamsya nis:value=jansamsya nis:enabled=true nis:link/>
चक 26 एसटीजी के निवासियों ने राजकुमार सुथार पूर्व पार्षद के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।पार्षद सुथार ने आज सोमवार को जानकारी देती है बताया की चक 26 एसटीजी के मुख्य बस स्टैंड पीलीबंगा रावतसर मुख्य सड़क पर स्थित है जहां तेज गति से वाहनों का आवागमन रहता है। स्पीड ब्रेकर नहीं होने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, इसलिए स्पीड ब्रेकर एवं गतिरोधक लगाए जाए।