आजादी के 77 साल बाद भी गांव में सड़क नहीं बनी, गर्भवती महिला अस्पताल नहीं पहुंच पाती
Purnea East, Purnia | Nov 25, 2025
पूर्णिया के जालालगढ़ में आजादी के 77 साल के बाद भी गांव में नहीं बना सड़क जिसकी वजह से गांव की गर्भवती महिला स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्व नहीं हो पा रहा है,प्रस्व के लिए गर्भवती महिलाओं को दो लोगों की शहारा कंधे पर ले जाना पड़ता है, बरसात की मौसम में यहां पर स्कूल आने के लिए शिक्षक शिक्षिका को 300 मेटर स्कूल से दूरी में ही लगाना पड़ता बाइक