मुहम्मदाबाद गोहना: मुहम्मदाबाद गोहना में चेन पुलिंग के कारण रुकी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, लगा लंबा जाम
मुहम्मदाबाद गोहना में जनपद आजमगढ़ से लोकमान्य तिलक मुंबई को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन पर नहीं है, जो सोमवार की शाम करीब 5:15 बजे ट्रेन में बैठे यात्रियों द्वारा अचानक चेन पुलिंग कर देने से ट्रेन मुहम्मदाबाद गोहना के पूर्वी रेलवे फाटक पर ही रुक गई। ट्रेन के रुकने के साथ ही रेलवे फाटक बंद हो गया।