कोटवा: कोटवा के बड़हड़वा कला में बुधवार रात अपराधियों ने एक अधेड़ की गला रेत कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
कोटवा के बड़हड़वा कला में बुधवार रात अपराधियो ने एक अधेड़ को गला रेत कर घायल कर दिया,पुलिस जांच में जुटी। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार बिक्की ने गुरुवार 12 बजे बताया कि उक्त गांव के वार्ड 6 निवासी सच्चिदानन्द तिवारी बरामदे में सोए थे। तभी अपराधियो ने गला रेत दी। परिजनों ने इलाज के लिए निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया था,लेकिन गम्भीर स्थिति देखते हुए रेफर किया गया है।