कांगड़ा: गुप्त गंगा में कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा के स्टाफ की बैठक हुई, अध्यक्ष निशु मोंगरा ने की अध्यक्षता
Kangra, Kangra | Sep 18, 2025 कृषि उपज मंडी समिति कांगड़ा के स्टाफ की बैठक वीरवार 1 बजे अध्यक्ष निशु मोंगरा अध्यक्षता में गुप्त गंगा में समिति के सभागार में हुई। बैठक में अध्यक्ष ने सभी मंडियों से संबंधित प्रभारियों को मंडी शुल्क, यूजर्स चार्जिज, दुकानों का किराया अन्य प्राप्त आय के लक्ष्य को प्राप्त करने पर सराहना की गई।मंडी समिति को अगस्त माह में 1,02,63,990 रुपये की आय प्राप्त हुई।