शिवपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत अरनवा ग्राम पंचायत में सड़क पर मिट्टी पटाई कार्य चल रहा है। आरोप है कि मौके पर श्रमिकों की संख्या कम होती है वही ऑनलाइन श्रमिकों की संख्या अधिक दर्ज की जाती है। श्रमिक जवाहिर ने बताया कि 20 से 25 श्रमिक काम पर रहते हैं। वहीं रोजगार सेवक ने 40 से 45 श्रमिक का दावा किया। जबकि ऑनलाइन 61 श्रमिक दर्ज किए गए।