लखीमपुर खीरी जिले की उत्तर निघासन वन रेंज अंतर्गत सिंगहा कलां गांव के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किसानों ने खेतों में हाथियों का झुंड घूमते देखा। अचानक खेतों से गुजरते हाथियों को देखकर ग्रामीणों और किसानों में दहशत फैल गई। किसानों ने शोर मचाकर किसी तरह हाथियों को मौके से भगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। खेतों से गुजरते हाथियों का वीडियो भी सामने आया है।