थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत की पुलिस टीम ने युवक के साथ मारपीट कर गम्भीर चोटें मारने की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपी रूपक पुत्र सुशील व आकाश उर्फ़ निक्की पुत्र सुरेश दोनों निवासी खेड़ी तगा जिला सोनीपत के रहने वाले है।थाना HSIIDC बड़ी सोनीपत की अनुसंधान टीम मे नियुक्त उप निरीक्षक बिट्टू ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हु