रानीखेत: विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय करंट लगने से घायल बिजली कर्मी की उपचार के दौरान मौत, आर्थिक सहायता की मांग
मजखाली में विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए एरोड़ निवासी अस्थाई बिजली कर्मी संजय मेहरा की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घायल होने के बाद एम्स ऋषिकेश में उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। स्व. संजय मेहरा परिवार के भरण-पोषण करने वाले एकमात्र सदस्य थे। इससे पूर्व उनके दो भाइयों का भी निधन हो चुका है।