वन परिक्षेत्र रीठी अंतर्गत उमर डोली बांध परिसर में “हम हैं धरती के दूत” थीम पर अनुभूति कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को वन, वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में श्रीमान् वनमंडलाधिकारी महोदय, कटनी तथा श्री मोहन नागवानी (मास्टर ट्रेनर) की विशेष उपस्थिति रही।