भितरवार: करियावटी में ग्रामीणों के आरोपों के बाद जेसीबी से नालों की सफाई
करियावटी में पंचायत की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। डबरा भितरवार मार्ग पर स्थित मुख्य नालों और नालियों की जेसीबी की सहायता से सफाई की गई। वीडियो सामने आने के बाद सरपंच और सचिव सक्रिय हुए। सेवा पखवाडे के तहत चला सफाई अभियान।