भराड़ी: गांव हम्बोट में भारी बारिश से दो मंजिला मकान जमींदोज
गाँव हम्बोट में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते बग्सी राम पुत्र राम दितु का स्लेटपोष दो मंजिला मकान अचानक ढह गया। भारी बारिश के कारण मिट्टी धंसने से मकान की दीवारें कमजोर पड़ गईं और देखते ही देखते पूरा मकान जमींदोज हो गया। हादसे में परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है, हालांकि सौभाग्य से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।