जैतहरी: जैतहरी तहसील के ग्रामीण भू-अधिकार पुस्तिका के बिना कलेक्ट्रेट में गुहार लगाने को मजबूर
ग्राम पगना, तहसील जैतहरी निवासी प्रेम सिंह अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचे। उन्होंने बताया कि अब तक उनकी भू-अधिकार पुस्तिका नहीं बनाई गई है, जिसके कारण उन्हें शासकीय कार्यों और योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही है,प्रेम सिंह ने अधिकारियों से जल्द भू-अधिकार पुस्तिका तैयार कराए जाने की मांग की।