करकेली: माता शेरावाली का घुल-घुली में निकला चल समारोह, डीजे साउंड पर नृत्य करते हुए भक्तों ने दिखाया भक्ति भाव
Karkeli, Umaria | Oct 13, 2024 उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुल घुली में नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिनों तक माता रानी शेरावाली दुर्गे मां की वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा पाठ किया गया, विजयदशमी के दूसरे दिन माता रानी की नम आंखों से विदाई की गई। शांतिपूर्वक पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में।