टिहरी झील में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स आज से <nis:link nis:type=tag nis:id=uttarakhandnew nis:value=uttarakhandnew nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=tehrinews nis:value=tehrinews nis:enabled=true nis:link/>
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और भारतीय कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग एवं केनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। विधायक किशोर उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इसमें 22 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, और कुमाऊं के कलाकारों ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया। नई टिहरी।