सिवनी: सिमरिया हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सभी सात आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए
Seoni, Seoni | Sep 17, 2025 सिवनी के ग्राम सिमरिया में गत दिवस पूर्व हुए जीवन बघेल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार म्रतक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी।कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की उर्फ विक्रम बघेल सहित सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।