कैलारस: चंबल नहर पर कोटरा के पास ट्रक ने करब से भरी ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, 4 घायल
कैलारस। कैलारस अस्पताल पर एंबुलेंस 108 के जरिए 4 घायलो को लाया गया। बताया कि यह चारो लाला गुर्जर अवतार सिंह धर्मेंद्र और रामनिवास ग्राम रिठौरा से गढपेरा करब से भरकर ट्रैक्टर ट्राली को ले जा रहे थे, इसी दौरान चिन्नौनी थाना क्षेत्र स्थित चंबल नहर पर कोटरा के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे 4 घायल हुए, घटना 2 अक्टूबर दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच की है।