अमरपुर का कोल्ड स्टोरेज बना भूत का बसेरा नेताओं का झूठ और कागज़ों की चोरी क्योंकि लोग कहते हैं कि स्कूल स्टोरेज में भूत की आवाज सुनाई पड़ता है अमित आत्मवास करने लगे हैं जरा उसे खंडहर को देखिए सचमुच में यह नजारा देखने के बाद लगता है कि कोल्ड स्टोरेज में सचमुच में मृत आत्मा वास करने लगे हैं लेकिन हम आज कोल्ड स्टोरेज कि उसे खंडार को दिखाने आए हैं।