बोध गया: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बोधगया में कहा- मस्जिदों में मदरसा, चर्च में कॉन्वेंट, मठों में गुरुकुल क्यों नहीं?
Bodh Gaya, Gaya | Sep 15, 2025 बोधगया में बाबा बागेश्वर धाम के सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सरकार तीन दिवसीय प्रवास पर है।सोमवार की शाम 4 बजे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सभी मस्जिदों का मदरसा,चर्च के पास कॉन्वेंट स्कूल है लेकिन मठों के पास गुरुकुलम नहीं है।साथ हीं कहा कि भगवान की तस्वीर लगी उत्पादों को प्रतिबंध लगाने के लिए हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करेंगे।