भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दहिरापुर के मजरा गुरुधरु स्थित गोवंश आश्रय स्थल में अव्यवस्थएं फैली हैं। कड़ाके की ठंड के बीच गौशाला में मौजूद गोवंश खुले में ठिठुरने को मजबूर हैं। गौशाला के चारों ओर लगे कंटीले तारों पर तो तिरपाल लगाई गई है, लेकिन अंदर बने टीन शेड में तिरपाल न होने के कारण ठंडी हवाओं से बचाव नहीं हो पा रहा है।