नगर मोरडा में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसानों को वितरित किया गया यूरिया, समस्या काफी दिनों से चल रही थी
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 29, 2025
जहांनगर मोरडा में शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में यूरिया खाद का वितरण किया सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन ने बताया कि करौली जिले भर में किसानों को खाद की दिक्कत आ रही है यहां किसानो को लाइन लगवा कर व्यवस्थित तरीके से एक आधार कार्ड पर निर्धारित दर पर दो बैग दिये है।