जनता पब्लिक स्कूल अलाहर में गुरु गोविंद सिंह जी के शहीदी सप्ताह के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके पूरे परिवार के बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया गया। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार स्कूल अध्यक्ष मुकेश शास्त्री ने बताया कि यह सप्ताह शहीदी सफरनामा के रूप में जाना जाता है, जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार देश व धर्म की रक्षा के लिए बलिदान हो गया।