नवीन ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के दौरान नवीन ग्राम पंचायत अकोलपुरा में जाखैर व भंवरपुरा शामिल करने के विरोध में 5 जनवरी सोमवार को जाखैर व भंवरपुरा गांवों के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय निर्धारण को लेकर CM के नाम DM को ज्ञापन सौंपकर ग्राम पंचायत मुख्यालय जाखैर करने की मांग की है। अगर उनकी मांग पर विचार नहीं किया तो पंचायत कार्यो बहिष्कार करेंगे।