छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी पर लगाए गए गंभीर आरोपों को लेकर आज स्थिति स्पष्ट हो गई है। आरोप लगाने वाली महिला विनीता यादव से नगर पालिका अध्यक्ष के समक्ष बातचीत की गई, जिसके बाद श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने पूरे मामले पर अपनी बात रखी। गुरुवार दोपहर 1 बजे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने सर्वप्रथम सभी पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी विषय में एकतरफा खबरें प्रकाशित न की जाएं।