भारत की पाकिस्तान पर 1971 की युद्ध विजय की याद में प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।इसी को लेकर आज सुबह देश भर के साथ शाजापुर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओ पर स्वयंसेवकों ने प्रहार दिवस मनाते हए जमकर दंड प्रहार किया। यह विजय प्रहार दिवस स्वयंसेवकों में अनुशासन, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करता है।