बानो: निमतुर, लामगढ एवं नवागांव में मलेरिया स्वास्थ्य जांच शिविर, सैकड़ों लोगों की जांच कर मुफ्त दवा वितरण
Bano, Simdega | Dec 1, 2025 बानो प्रखंड के निमतुर, लामगढ एवं नवागांव मे स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान मे मलेरिया जांच शिविर का आयोजन सोमवार को आयोजित किया गया,जिसमे सैकड़ों लोगो का मलेरिया जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया, मलेरिया जांच डॉ मनोरंजन कुमार ने किया,उन्होंने बताया कि क्षेत्र मे मलेरिया का प्रकोप को देखते हुए मलेरिया जांच शिवीर का आयोजन किया गया।