अकबरपुर: अशरफपुर डढ़िया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बेवाना थाना क्षेत्र के अशरफपुर डढ़िया गांव में सोमवार को देर रात जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, मां-बेटी गंभीर रूप से घायल, मंगलवार को शाम 4:00 बजे करीब बेवाना थानाध्यक्ष सर्वदमन सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर घटना हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।