संडीला: कछौना की ग्राम पंचायत ज्ञानपुर में सचल न्यायालय का आयोजन, न्यायिक अधिकारी प्रवीण कुमार गौतम ने वादों को सुना
Sandila, Hardoi | May 23, 2025 न्यायिक अधिकारी प्रवीण कुमार गौतम ने वादों को गंभीरता से सुना। दोनों पक्षों को सुनने के बाद ग्राम न्यायालय में छः वादों का सुलह समझौता व अन्य माध्यम से निस्तारण किया। ग्रामीण क्षेत्र के काफी ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस तरह से ग्राम न्यायालय के आयोजन का लाभ उठाया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन संडीला के अध्यक्ष नवल किशोर त्रिपाठी, देवी शरण सिंह आदि रहे।