केकड़ी: सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर केकड़ी में 'रन फॉर यूनिटी' के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
Kekri, Ajmer | Oct 31, 2025 लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर केकड़ी में शुक्रवार को सुबह 7 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सिटी थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्षित शर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियो,विद्यार्थियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।राष्ट्रीय समरसता का संकल्प लिया।