नवाबगंज: शहर के एआरटीओ कार्यालय के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को पीछे से मारी टक्कर, 3 लोग हुए घायल
बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की रात 20 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। आरटीओ कार्यालय के सामने टिकैतनगर से लखनऊ जा रही रोडवेज बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस बस में करीब 38 यात्री सवार थे। हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों को चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।