भरनो: नवरात्रि के दूसरे दिन भरनो सहित ज़िले में माँ ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा
Bharno, Gumla | Sep 23, 2025 गुमला जिला के भरनो के हरिजन मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर,दुम्बो,डोम्बा ब्लॉक चौक सहित गुमला जिला में सभी देबी मंदिरों व पूजा पंडालो में भी शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन पुरोहितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा संपर्क कराई गई। इस मौके पर सभी पूजा पंडालो में समिति के लोग मौजूद हैं और सनातनी महिलाएं भी मौजूद रहे।