गाज़ियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 लोग किए गए गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र के ऑर्बिट प्लाजा में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड मनीष उर्फ मोनू बताया जा रहा है। मौके से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी भी बरामद की गई है।