बलिया: ददरी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु नीलामी गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आगामी 28 अक्टूबर को होगी
Ballia, Ballia | Oct 22, 2025 कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बुधवार किसान 4:00 बजे बताया कि ददरी मेला 2025 की प्रबंध व्यवस्था हेतु नीलामी खुली बोली के माध्यम से 28 अक्टूबर 2025 को गंगा बहुद्देशीय सभागार बलिया में आयोजित की जाएगी। झूला हेतु भूमि आवंटन - न्यूनतम आरक्षित धनराशि 62.50 लाख रुपए।